Facebook का नया फीचर
आप लोग तो जानते ही हैं, की Facebook एक बहुत ही बड़ा सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म है| जिस का यूज़ आज के टाइम में हर व्यक्ति कर रहा है| फेसबुक के जरिए आप चैटिंग, मैसेजिंग, वीडियो सेरिंग तो करते ही हैं| लेकिन Facebook की इस नई सर्विस के साथ अब यूजर्स अपने शॉर्ट्स(टिक टॉक जैसी) वीडियो के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं| Facebook ने अपने ब्लॉग के जरिए बताया कि वाह यूजर्स के द्वारा अपलोड किए जाने वाले शॉट्स वीडियो पर विज्ञापन दिखाया जाएगा| जिसके जरिए यूजर्स पैसे कमा सकते हैं| लेकिन इस विज्ञापन से होने वाली कमाई का एक हिस्सा फ़ेसबुक कंपनी अपने पास रखेगी और बाकी पैसे वीडियो बनाने वाले यूजर्स को दिया जाएंगे|
इसे भी पढ़ें: Koo App क्या है? और इसे कैसे इस्तेमाल करें
Facebook शार्ट वीडियो इंफॉर्मेशन
फ़ेसबुक का यह फीचर पहले भी यूजर्स के लिए उपलब्ध था, और यूजर्स इसका फायदा भी उठा रहे थे| लेकिन पहले केवल यूजर्स 3 मिनट की या उससे अधिक समय की वीडियो पर विज्ञापन लगाकर कमाई कर सकते थे| पर उनकी विडियो पर फ़ेसबुक का विज्ञापन 1:00 मिनट के बाद ही दिखाया जाता था| लेकिन अब फेसबुक पर वीडियो बनाने वाले यूजर्स 1 मिनट तक की वीडियो बनाकर पैसे कमा पाएंगे| इस 1:00 मिनट की शॉर्ट वीडियो में 30 सेकंड का विज्ञापन दिखाया जाएगा| इसी विज्ञापन के जरिए यूजर्स को उन के वीडियो के पैसे मिलेंगे|
फ़ेसबुक विज्ञापन की शर्तें
फेसबुक की वीडियो पर फेसबुक का विज्ञापन पाने के लिए| यूजर्स के अकाउंट में कम से कम पांच वीडियो या उससे अधिक वीडियो का होना जरूरी है, और इसके साथ ही यूजर्स के अकाउंट में वीडियो पर 60000 मिनट से ज्यादा वॉच टाइम चाहिए होगा| तभी यूजर्स फेसबुक विज्ञापन का फायदा उठा सकते हैं|