HomeNewsFacebook के 53 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डाटा हुआ लीक

Facebook के 53 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डाटा हुआ लीक

Facebook Data Leak

Facebook के यूजर्स को लेकर एक नई बात सामने आ रही है बताया जा रहा है कि Facebook के 53  करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डाटा लीक हो गया है, और इस डाटा की बिक्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए की जा रही है| इसमें यूजर्स के फोन नंबर, ईमेल आईडी, लोकेशन, नाम, जैंडर जैसी जानकारियां शामिल है| बताया जा रहा है, कि इसमें 60 लाख से भी अधिक भारतीय यूजर्स का डेटा भी शामिल है| 

Alon Gal टि्वटर के द्वारा दी जानकारी

Hudson Rock जो कि एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी है| जिसके सीओ Alon gal ने शनिवार को ट्वीट करके बताया है| किसी हैकर ने 53 करोड़ से ज्यादा यूजर्स की जानकारी को वेब पर पब्लिक कर दिया है| यह डाटा हैकर के पास 2019 में पहुंचा था| फेसबुक के इस डाटा लीक में उन यूजर्स की जानकारी शामिल है| जिनका अकाउंट दो साल पहले 2019 में लीक हुआ था| क्योंकि फेसबुक के द्वारा एक अनसिक्योर सर्वर की पहचान की गई थी| जिसमें 53 करोड़ यूजर्स के डेटा को स्टोर किया गया था| 

इसे भी पढ़ें: Google Play Store के द्वारा अब दूसरे फोन में भेजें एप्स

टेलीग्राम के बाट का हुआ यूज

आपको बता दें कि यह हैकिंग टेलीग्राम के बाट(जो कि एक रोबोट होता हैं) के द्वारा की गई है| इस हैकिंग में 2019 से पहले बनाए गए अकाउंट टेलीग्राम के बाट के जरिए एक्सेस किए जा सकते हैं| इस हैकिंग में उन लोगों का अकाउंट शामिल है जो 2019 से पहले बनाए गए थे और जो अकाउंट 2019 के बाद  बनाए गए हैं| उन अकाउंट को हैक नहीं किया जा सकता| क्योंकि इसमें जो कमी थी उससे फेसबुक के द्वारा सुधार करके ठीक कर दिया गया है|

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें नीचे कमेंट करके बताएं|
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments