Google Phone is record automatic unknown calls
Google Phone में अब एक नया अपडेट आया है| जिसके जरिए अब अनजान कॉल को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं| कई बार क्या होता है, कि आपके पास किसी अनजान नंबर से कॉल आता है और आपके साथ कुछ ऐसी बातें होती हैं| जिसे आप सोचते हैं, की काश मैं उस कॉल को रिकॉर्ड कर लिया होता |अब आपकी इस समस्या का समाधान हो गया है| क्योंकि गूगल फोन में यह सुविधा आ गई है, जिसके जरिए अनजान नंबर की कॉल ऑटोमेटिक रिकॉर्ड हो जाएगी|
अगर आप भी इस सुविधा का फायदा उठाना चाहते हैं| तो सबसे पहले आपको आपके मोबाइल में मौजूद गूगल फोन के एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से अपडेट करना होगा| तभी आप गूगल फोन के इस नए फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं|अगर आपके पास गूगल फोन का एप्लीकेशन नहीं है| तो इस एप्लीकेशन को Google Play Store के द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है|
गूगल फोन में ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड करें
- गूगल फोन ऐप को ओपन करें|
- अब गूगल फोन में मौजूद Menu बटन पर क्लिक करें|
- कॉल रिकॉर्डिंग का एक ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें|
- Numbers not in your contacts का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा इस पर क्लिक करें|
- अब इसके बाद Always Record का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा इस ऑप्शन को चुने|
- ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर अब आपका एक्टिवेट हो चुका है|
गूगल फोन पर आने वाली अब सभी अनजान कॉल गूगल फोन ऑटोमेटिक रिकॉर्ड कर लेगा| लेकिन गूगल फोन रिकॉर्डिंग शुरू होने की जानकारी आपको और जिस ने कॉल किया है| दोनों को नोटिफिकेशन के द्वारा देगा| गूगल फोन के द्वारा की गई रिकॉर्डिंग आप के फोन के इंटरनल मेमोरी में सेव होती है| इस तरीके से आप अपने फोन में अनजान नंबर से आने वाली कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं |