HomeSoftwareGoogle Phone के द्वारा अब रिकॉर्ड करें अनजान कॉल्स

Google Phone के द्वारा अब रिकॉर्ड करें अनजान कॉल्स

Google Phone is record automatic unknown calls

Google Phone में अब एक नया अपडेट आया है| जिसके जरिए अब अनजान कॉल को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं| कई बार क्या होता है, कि आपके पास किसी अनजान नंबर से कॉल आता है और आपके साथ कुछ ऐसी बातें होती हैं| जिसे आप सोचते हैं, की काश मैं उस कॉल को रिकॉर्ड कर लिया होता |अब आपकी इस समस्या का समाधान हो गया है| क्योंकि गूगल फोन में यह सुविधा आ गई है, जिसके जरिए अनजान नंबर की कॉल ऑटोमेटिक रिकॉर्ड हो जाएगी|

अगर आप भी इस सुविधा का फायदा उठाना चाहते हैं| तो सबसे पहले आपको आपके मोबाइल में मौजूद गूगल फोन के एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से अपडेट करना होगा| तभी आप गूगल फोन के इस नए फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं|अगर आपके पास गूगल फोन का एप्लीकेशन नहीं है| तो इस एप्लीकेशन को Google Play Store के द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है| 

गूगल फोन में ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड करें

  • गूगल फोन ऐप को ओपन करें|
  • अब गूगल फोन में मौजूद Menu बटन पर क्लिक करें|
  • कॉल रिकॉर्डिंग का एक ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें|
  • Numbers not in your contacts का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा इस पर क्लिक करें|
  • अब इसके बाद Always Record का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा इस ऑप्शन को चुने|
  • ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर अब आपका एक्टिवेट हो चुका है|

गूगल फोन पर आने वाली अब सभी अनजान कॉल गूगल फोन ऑटोमेटिक रिकॉर्ड कर लेगा| लेकिन गूगल फोन रिकॉर्डिंग शुरू होने की जानकारी आपको और जिस ने कॉल किया है| दोनों को नोटिफिकेशन के द्वारा देगा| गूगल फोन के द्वारा की गई रिकॉर्डिंग आप के फोन के इंटरनल मेमोरी में सेव होती है| इस तरीके से आप अपने फोन में अनजान नंबर से आने वाली कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं |

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें नीचे कमेंट करके बताएं|
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments